जयपुर। राजस्थान के सबसे पुराने व सबसे बडे और सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान की 20 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर को मल्टीमीडिया कंटेस्टेंट की शुरुआत की गई ।
फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि 15 सितम्बर को टॉप-28 गर्ल्स का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया था। उसके पश्चात 20 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग फैशन का अनाउंसमेंट हुआ था।
गौरतलब है कि मिस राजस्थान का ये 22वां संस्करण है और मिस राजस्थान एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के लिये पूरे प्रदेश में जाना जाता है। कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए इस वर्ष यह 20 दिन के लिये आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन इंट्रांडेक्सन, राउण्ड सम्पन्न हुआ व 17 सितम्बर को मल्टीमीडिया कंटेस्टेंट की शुरुआत हुई। फिनाले वीक 29 सितम्बर से बाईस गोदाम स्थित फाइव मेट्रो पोलेटिन में आयोजित होंगे व प्रतिवर्ष की तरह 5 अक्टूबर का ग्रांड फिनाले बिड़ला ऑडिटोरियम में रखा जायेगा।