डॉ. रवि गोयल इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से सम्मानित

 


निर्वाण यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसिडेंट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटेरियल्स मैनेजमेंट, जयपुर के चेयरमैन डॉ. रवि कुमार गोयल को इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से इंजीनियस डे के अवसर पर श्री कलराज मिश्रा जी, माननीय राज्यपाल, राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम द इंस्टीटूषन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2021 को आयोजित किया गया।
यह सम्मान सम्पूर्ण भारतवर्ष में इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कुल दस व्यक्तियों को संस्था द्वारा विभिन्न मानकों पर परखने के उपरान्त प्रदान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सज्जन सिंह यादव, चेयरमैन, आई.ई.आई राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर द्वारा की गयी।
इस कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ. टी. एम. गुनाराजा, इंजीनियर षिषिर कुमार बनर्जी समेत अन्य गण-मान्य व्यक्ति सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय राज्यपाल महोदय उपस्थित थे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
उल्लेखनिय है कि डॉ. गोयल, विगत दो दषकों से हायर एजुकेषन, टेक्नोलॉजी एंड स्किल डेवलपमेंट और एंटयोरप्रेन्योरषिप के क्षेत्र में विषिष्ठ योदान दे रहे हैं।  डॉ. गोयल को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, साथ ही आपके नाम पर विष्व रिकॉर्ड, बुक, पेटेंट भी है एवं प्रो. गोयल के द्वारा लिखी गई 10 से अधिक किताबे पूरे भारत वर्ष में छात्रों द्वारा पढ़ी जाती हैं। आप केन्द्र व राज्य सरकार की कई कमेटी के सदस्य भी है।
 

Previous Post Next Post