पिछले कुछ समय से लगातार गूगल अपने ऐप प्लेटफॉर्म प्ले स्टोर से ऐप्स हटा रहा है। वजह ये है कि ये ऐप्स कस्टमर्स के लिए कई मायनों में खतरनाक होते हैं। हाल ही में गूगल ने एक बड़े चीनी डेवेलपर को बैन किया और साथ उसके तहत आने वाले लगभग 60 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा लिया।
एंटी वायरस कंपनी एवास्ट ने कहा है कि कंपनी ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर स्टॉकवेयर ऐप्स ढूंढे हैं। स्टॉकवेयर, उन ऐप्स को कहा जाता है कि स्मार्टफोन में यूजर्स की निगरानी या स्पाई करते हैं। ट्रैकर ऐप भी आप इसे कह सकते हैं। एवास्ट के मुताबिक ये स्टॉकवेयर ऐप्स 1.30 लाख बार से ज्यादा डाउनलोड किए गए थे। इस एंटी वायरस कंपनी के रिपोर्ट के बाद गूगल ने इसे गूगल प्ले स्टोर से इनमें से चार ऐप्स को हटा लिया है।
कंपनी ने ये भी कहा है कि गूगल की पॉलिसी कमर्शियल स्पाईवेयर ऐप को रोकती है औ यूजर्स को इन्हें रिपोर्ट करने को बढ़ावा देती है। अगर आप भी ऐसे ऐप देखते हैं तो इसे रिपोर्ट कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन में चेक करके इसे हटा सकते हैं। गौरतलब है कि स्टॉकवेयर या स्पायवेयर ऐप्स को आम तौर पर बच्चों की सेफ्टी के लिए डिजाइन किया जाता है ।
एंटी वायरस कंपनी एवास्ट ने कहा है कि कंपनी ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर स्टॉकवेयर ऐप्स ढूंढे हैं। स्टॉकवेयर, उन ऐप्स को कहा जाता है कि स्मार्टफोन में यूजर्स की निगरानी या स्पाई करते हैं। ट्रैकर ऐप भी आप इसे कह सकते हैं। एवास्ट के मुताबिक ये स्टॉकवेयर ऐप्स 1.30 लाख बार से ज्यादा डाउनलोड किए गए थे। इस एंटी वायरस कंपनी के रिपोर्ट के बाद गूगल ने इसे गूगल प्ले स्टोर से इनमें से चार ऐप्स को हटा लिया है।
कंपनी ने ये भी कहा है कि गूगल की पॉलिसी कमर्शियल स्पाईवेयर ऐप को रोकती है औ यूजर्स को इन्हें रिपोर्ट करने को बढ़ावा देती है। अगर आप भी ऐसे ऐप देखते हैं तो इसे रिपोर्ट कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन में चेक करके इसे हटा सकते हैं। गौरतलब है कि स्टॉकवेयर या स्पायवेयर ऐप्स को आम तौर पर बच्चों की सेफ्टी के लिए डिजाइन किया जाता है ।